दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई लड़की की मौत के बाद जब देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर बहस चल रही है, तो कुछ अजोबगरीब दलीलें भी सुनने को मिल रही हैं. अलवर के बीजेपी विधायक सुझाव दे रहे हैं कि स्कूलों में शर्ट स्कर्ट बैन करो. क्या इससे गंदी मानसिकता बदल जाएगी?
अलवर से बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल का मानना है कि स्कूली बच्चों को शर्ट स्कर्ट नहीं बल्कि शर्ट पैंट या सलवार कमीज पहननी चाहिए. एमएलए साहब ने न सिर्फ 21वीं सदी में सदियों पुरानी दकियानूसी सोच दिखाकर भद्द पिटवाई है बल्कि राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी को लिख भी दिया है कि स्कूलों में स्कर्ट पर बैन लगे.
बयान पर बवाल तो मचना ही था. हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, राजस्थान से लेकर दिल्ली तक में विधायक महोदय के बयान ने खलबली मचा दी है.
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अर्चना शर्मा के मुताबिक दो महीने से लेकर 3 साल के बच्चों तक के रेप हो रहे हैं. तो क्या ये अपने पहनावे से उकसा रहे थे. वक्त है समाज और पुरुष गहराई से इस समस्या के प्रति आत्म चिंतन करे.
सीपीएम, कांग्रेस के बाद अब बस बीजेपी नेता की जुबान से घटिया सोच बाहर आनी थी, उसकी कमी अलवर से बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल ने पूरी कर दी.
तय हो गया कि देश की आधी आबादी को लेकर जुबानों पर जितनी संवेदनशीलता दिखती है, वैसी सोच पैदा होने में अब भी अरसा लगेगा.