scorecardresearch
 

बांसवाड़ा बाढ़ में बहे SDO की नहीं मिली बॉडी, परिजनों का विरोध जारी

जयपुर के बासवाड़ा में पांच किलोमीटर दूर तक सुगली नदी में दर्जनों गोताखोर और एनडीआरएफ के जवान पानी में बह गए एसडीओ रामेश्वर दयाल मीणा को खोजने में लगे रहे मगर दूसरे दिन भी उनका कोई पता नहीं चला. दूर झाड़ी में केवल उनकी घड़ी बरामद हुई है. इससे पहले कल शाम को उनकी क्षतिग्रस्त गाड़ी एक पेड़ किनारे करीब तीन किलोमीटर दूर अटकी मिली थी मगर इसमें एसडीओ नहीं थे.

Advertisement
X
लापता एसडीओ (खोजबीन)
लापता एसडीओ (खोजबीन)

Advertisement

जयपुर के बासवाड़ा में पांच किलोमीटर दूर तक सुगली नदी में दर्जनों गोताखोर और एनडीआरएफ के जवान पानी में बह गए एसडीओ रामेश्वर दयाल मीणा को खोजने में लगे रहे मगर दूसरे दिन भी उनका कोई पता नहीं चला. दूर झाड़ी में केवल उनकी घड़ी बरामद हुई है. इससे पहले कल शाम को उनकी क्षतिग्रस्त गाड़ी एक पेड़ किनारे करीब तीन किलोमीटर दूर अटकी मिली थी मगर इसमें एसडीओ नहीं थे.

शुक्रवार की सुबह कुशलगढ़ के एसडीओ आर डी मीणा अपने ड्राइवर अशोक के साथ कुशलगढ़ से उदयपुर जा रहे थे. तभी देवड़ा गांव के पास बरसाती चाप नाले में अचानक पानी आ गया. पुलिया से गुजरते हुए एसडीओ और उनकी ड्राईवर दस मिनट तक गाड़ी बीच पुलिया पर रोके रहकर पानी कम होने का इंतजार किया लेकिन पानी का तेज बहाव उनकी गाड़ी  बहा ले गया.  उसके बाद से कलेक्टर और एसपी खुद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं मगर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों ने एसडीओ को गाड़ी ले जाने से मना किया था क्योंकि रात की बारिश के बाद पुलिया पर पानी की तेज धार चल रही थी मगर एसडीओ साहब जल्दी में थे. जीप जैसे ही आगे बढ़ी पानी की गति और तेज हो गई और जीप पानी के धार के साथ बह गई.

उधर लापता एसडीओ के परिजनों ने कलेक्टर निवास पहुंचकर खासा हंगामा मचाया. कलेक्टर के निवास पर पुलिस ने उनके परिजनों को वहां से हटाया गया. अलवर से बांसवाड़ा पहुंचे  परिवार का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें खोजने की कोशिश नहीं हो रही है. बेटे संदीप मीणा ने घड़ी मिलने को नाटक करार दिया. साथ ही ड्राइवर अशोक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की मांग की. इनका कहना है कि उनके परिवार को रहने तक की व्यवस्था नहीं दी गई है. कलेक्टर द्वारा कल तक बॉडी खोजकर सौंपने की आश्ववासन पर ही वे शांत हुए.

आज शाम सात बजे ऑपरेशन बंद कर दिया गया और कल सुबह फिर से खोजने की कवायद चलेगी. पानी कई जगहों से उतर गया है ऐसे में खेतों में और गड्डों में जेसीबी से मिट्ठी खोदकर खोजा जा रहा है. मोौके पर हजारों की संख्या में लोग एसडीओ की तलाश को देखने के लिए जुटे रहते हैं. आज मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री धन सिंह रावत समेत संसदीय सचिव और विधायक भी मौजूद रहे.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement