scorecardresearch
 

बाड़मेरः जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के 2 जवानों समेत 11 लोगों की मौत, 7 अधिकारी सस्पेंड

बाड़मेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर 7 सरकारी अधिकारियों को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
जहरीली शराब पीने से अब भी कई लोगों की हालत नाजुक
जहरीली शराब पीने से अब भी कई लोगों की हालत नाजुक

Advertisement

बाड़मेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर 7 सरकारी अधिकारियों को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

रविवार रात शराब पीते ही बिगड़ी हालत
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात चार जवानों ने सीमाई इलाके गडारा रोड की एक दुकान से शराब खरीद कर पी. इसके बाद अचानक सबकी हालत बिगड़ने लगी. प्राथमिक इलाज के बाद सोमवार सुबह उन सबको बाड़मेर लाया गया. जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया. मरने वाले दोनों जवानों के नाम तपन दास मंडल और बाल सिंह हैं.

Advertisement
Advertisement