राजस्थान के बाड़मेर पंडाल हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हालात का जायजा लेने दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों की क्लास ली. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
#Rajasthan: Death toll rises to 15 in Barmer pandal collapse accident pic.twitter.com/CnY2JE2ru1
— ANI (@ANI) June 24, 2019
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, "बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में करीब एक हजार लोग एक पंडाल के नीचे रामकथा सुनने के लिए जुटे हुए थे. शाम साढ़े तीन बजे आए तूफान ने तबाही मचा दी. लोगों में अधिकांश बुजुर्ग थे." यह भी खबर है कि एक बिजली का खंभा गिर पड़ा, जिससे कई लोग करंट की चपेट में आकर मर गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "बारिश में तार टूटने से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग करंट की चपेट में आकर मर गए."
Rajasthan CM, Ashok Gehlot on #Barmer accident: We have ordered an inquiry into the incident. Action will be taken based on the inquiry report. We are thinking of issuing an advisory regarding arrangements and security at such events to prevent similar incidents in future. pic.twitter.com/zhFN3sUUNQ
— ANI (@ANI) June 24, 2019
हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 'घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए हम एक एडवायजरी जारी करने के बारे में सोच रहे हैं.'
राजस्थान सरकार ने बचाव के काम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक पांच सदस्यीय टीम बनाई है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.