scorecardresearch
 

राजस्थान क्रिकेट के दिन लौटे, 5 साल बाद BCCI ने की मान्यता बहाल

राजस्थान में क्रिकेट के लिए आज यानी 7 सितंबर बड़ा दिन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी है.

Advertisement
X
राजस्थान क्रिकेट को 5 साल बाद मान्यता (Photo- AajTak)
राजस्थान क्रिकेट को 5 साल बाद मान्यता (Photo- AajTak)

Advertisement

  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता
  • 2014 से ही बीसीसीआई खत्म कर रखी थी मान्यता
  • अब जयपुर में हो सकेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच

राजस्थान में क्रिकेट के लिए आज (7 सितंबर) बड़ा दिन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी है. मालूम हो कि ललित मोदी के साथ राजस्थान क्रिकेट के रिश्ते की वजह से बीसीसीआई ने 2014 से ही आरसीए की मान्यता खत्म कर रखी थी.

क्रिकेट के चाहने वालों में खुशी है कि एक बार फिर से जयपुर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे. आईपीएल के अलावा राजस्थान में वनडे और टेस्ट मैच नहीं हो रहे थे. इसके अलावा राजस्थान के खिलाड़ी भी बीसीसीआई के सभी टूर्नामेंटों में हिस्सा ले पाएंगे.

आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि बीसीसीआई की जो मांगे थी हमने मान ली है. उसके बाद उन्होंने हमारी मान्यता बहाल कर दी है. बीसीसीआई की सबसे बड़ी मांग थी कि ललित मोदी के साथ राजस्थान क्रिकेट अपने सारे रिश्ते खत्म करें, मगर इसमें समस्या यह आ रही थी कि नागौर जिला क्रिकेट संघ ललित मोदी से अपना रिश्ता खत्म नहीं कर रहा था और मोदी वहां क्लब के मेंबर बने हुए थे.

Advertisement

बीसीसीआई की मांग मानने के लिए सीपी जोशी ने जब ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट से बेदखल करने की कोशिश की तो कुछ लोग कोर्ट चले गए थे, जिसकी वजह से मामला अटक गया था, लेकिन आखिरकार अब राजस्थान क्रिकेट से ललित मोदी की पूरी तरह से विदाई कर दी गई है.

इसके साथ ही अब बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, 12 सितंबर तक आरसीए के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 28 सितंबर तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव करने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष अक्टूबर में होने वाले बीसीसीआई के चुनाव में भी भाग लेगा.

इस मौके पर सीपी जोशी ने कहा, '2014 से ही निलंबन की वजह से आरसीए का करीब ढाई सौ करोड़ बीसीसीआई के पास पड़ा हुआ है. उससे राजस्थान में क्रिकेट का अलग से स्टेडियम बनाएंगे. पिछली बार हमने जमीन देखी भी थी और 6 का भुगतान भी कर दिए थे, लेकिन बीजेपी की सरकार वापस आ गई और ललित मोदी के मुद्दे पर बीसीसीआई ने आरसीए को बाहर कर दिया.'

Advertisement
Advertisement