जयपुर में गो-रक्षकों ने होटल में गोमांस का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद होटल को सील कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सूत्रों के मुताबिक जांच में चिकन का मांस निकला.
जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में होटल हयात रब्बानी है. राष्ट्रीय गोरक्षा दल की अध्यक्ष साध्वी कोमल दीदी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ होटल के बाहर पहुंच गईं. साध्वी ने होटल में गोमांस परोसे जाने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद रात में पुलिस पहुंची और होटल को सील करा दिया. साथ ही पुलिस ने मांस को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया.
पुलिस ने होटल में काम करने वाले दो बच्चों को भी गिरफ्तार किया. सिंधी कैंप थाने के एसएचओ मनफूल सिंह ने बताया- प्रारंभिक जांच में मांस चिकन लग रहा है. पूरी एसएफएल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस का कहना है अगर गोमांस निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि सूत्रों के मुताबिक होटलों के बिजनेस को लेकर झगड़े की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि दूसरे होटलों की आमदनी कम होने के चलते हयात रब्बानी होटल पर ऐसे आरोप लगाए गए और हंगामा किया गया.