scorecardresearch
 

गजेंद्र सिंह की बहन ने किया दावा, 'सुसाइड से ठीक पहले गजेंद्र सिंह के पास थे डेढ़ लाख रुपये'

दिल्ली के जंतर-मंतर पर राजस्थान के गजेंद्र सिंह सुसाइड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इन सब केबीच गजेंद्र सिंह की बहन रेखा कंवर ने बताया, 'मौत से कुछ देर पहले गजेंद्र ने मुझे फोन कर कहा थाकि वो शाम तक जयपुर में अपनी भांजी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये लेकर आएगा.

Advertisement
X
गजेंद्र सिंह
गजेंद्र सिंह

दिल्ली के जंतर-मंतर पर राजस्थान के गजेंद्र सिंह के सुसाइड का  मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इन सब के बीच गजेंद्र सिंह की बहन रेखा कंवर ने बताया, 'मौत से कुछ देर पहले गजेंद्र ने मुझे फोन कर कहा था कि वो शाम तक जयपुर में अपनी भांजी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये लेकर आएगा.'

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गजेंद्र ने जब रेखा को फोन किया था तो पीछे से नारों का शोर सुनाई दे रहा था. रेखा ने कहा, 'मैं गजेंद्र को ढंग से सुन नहीं पाई क्योंकि पीछे से काफी शोर आ रहा था, लेकिन उसने वादा किया कि वो शाम तक जयपुर पहुंच जाएगा. गजेंद्र ने कहा कि उसके पास एक शादी में साफा बांधने के काम से कमाए करीब डेढ़ लाख रुपये हैं.'

रेखा कंवर ने कहा, 'हम अपनी भांजी के लिए फर्नीचर, कपड़े और गिफ्ट खरीदना चाह रहे थे. हमारी भांजी की शादी 27 अप्रैल को तय हुई है. रेखा गजेंद्र की 5 बहनों में से एक हैं. रेखा जयपुर में रहती है. याद रहे कि गजेंद्र का साफा बांधने का बिजनेस भी जयपुर में ही चलता है.

Advertisement

AAP नेताओं से हो सकती है पूछताछ
गजेंद्र सिंह ने 'आप' की रैली में आत्महत्या की थी. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच उसके कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच भी करेगी. गजेंद्र के परिवार के कुछ लोगों ने यह दावा किया था कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग गजेंद्र की नहीं थी.

Advertisement
Advertisement