scorecardresearch
 

VHP ने जयपुर नगर निगम में घुसकर की नारेबाजी, गाया वंदे मातरम

बुधवार को राष्ट्रगीत गाने के लिए बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए नगर निगम में घुस गए. वे 10 मिनट तक पूरे निगम दफ्तर में नारेबाजी करते रहे.

Advertisement
X
जयपुर नगर निगम पहुंचे BHP के कार्यकर्ता
जयपुर नगर निगम पहुंचे BHP के कार्यकर्ता

Advertisement

जयपुर के मेयर ने भले ही जयपुर नगर निगम के लिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने के आदेश जारी किए हों, मगर ऐसा लगता है कि जयपुर नगर निगम का दफ्तर राजनीति का अखाड़ा बन गया है.

बुधवार को राष्ट्रगीत गाने के लिए बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए नगर निगम में घुस गए. वे 10 मिनट तक पूरे निगम दफ्तर में नारेबाजी करते रहे. फिर मेयर के साथ वंदे मातरम गाने के बाद इन्होंने जयपुर के मेयर का स्वागत किया और इसके बाद वापस लौटे.

हालांकि इनमें से किसी को वंदे मातरम याद नहीं था. जब इनसे पूछा गया कि इस तरह से सरकारी दफ्तर में हाथ में झंडा लिए काम के समय भारत माता के नारे लगाना कहां तक उचित है, तो विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र पारिक ने कहा कि भारत माता के नारे लगाने के लिए वक्त और जगह की क्या जरुरत है? हम किसी भी वक्त और कहीं भी नारे लगा सकते हैं.

Advertisement

वहीं, इनकी नारेबाजी और भीड़ की वजह से जयपुर नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी कम संख्या में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने के लिए बाहर निकले. इनसे जब पूछा गया कि आप राष्ट्रगीत की पांच पंक्तियां गाकर सुना सकते हैं, तो इनमें से कोई भी नहीं सुना पाया. इन लोगों ने राष्ट्रगीत गायन के बाद जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी का माला पहनाकर नारेबाजी के साथ सम्मान भी किया.

Advertisement
Advertisement