सांसद और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ फेसबुक पर फर्जी लाइक्स खरीदने का आरोप लगा है. बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के पेज पर मोस्ट फेवरेट सिटी इस्तानबुल है.
उन्होंने यह भी कहा कि पायलट के पेज पर 10 मार्च 2014 से 16 मार्च 2013 तक 3965 लाइक्स इस्तांबुल से हैं. सचिन के पेज पर ऐसा पहले कभी नहीं रहा.
चतुर्वेदी राज्य की वसुंधरा राजे सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं. उन्होंने कहा, 'सचिन पायलट और कांग्रेस को बताना चाहिए कि इनका इस्तांबुल से क्या रिश्ता है और वहां से लाइक्स कैसे आए हैं.'