राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस दिन से सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, उस दिन से वे लगातार झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा उनके झूठ को प्रदेश की जनता भी भली भांति जानती है. यही कारण है कि जनता ने गुमराह करने वाले पायलट और उनकी कांग्रेस पार्टी को सिरे से नकार दिया है.
परनामी ने एक बयान में कहा है कि मनरेगा को लेकर पायलट का बयान न केवल बचकाना है, बल्कि तथ्यों से परे है. उनके इस बयान से लगता है कि उनके पास अब अफवाहें फैलाने के अलावा और कोई काम बचा ही नहीं है. इसलिए आजकल झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त हैं.
उन्होंने सचिन पर आरोप लगाया कि वे अपने पार्टी हाई कमान को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि सचिन पायलट ने एक दिन पहले मनरेगा समाप्त करने की मांग को लेकर उनकी आलोचना की थी.