राजस्थान के जयपुर में आज भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की दूसरी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेशभर के बीजेपी नेता शामिल होंगे. वहीं बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल होंगी या नहीं, इसे लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.
माना ये जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जिस तरह वसुंधरा राजे शामिल हुईं और पीएम मोदी से मुलाकात की, उससे लग रहा है कि इस बैठक में हिस्सा जरूर लेंगी.
पार्टी में गुटबाजी है हावी
बता दें कि राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पार्टी में जमकर गुटबाजी चल रही है. हालांकि दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक में जिस तरह वसुंधरा राजे ने हिस्सा लिया और पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, उससे लग रहा है कि यहां बीजेपी में सबकुछ सामान्य हो सकता है.
फिलहाल बीजेपी नेताओं की निगाह इस बैठक पर इसलिए भी टिकी हैं, कि क्या वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल होंगी या नहीं. क्योंकि अभी तक होने वाली कई बैठकों से वसुंधरा राजे दूर रहीं.
महत्वपूर्ण है ये बैठक
सूत्रों की मानें तो ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विधानसभा में बजट पेश होने से पहले यहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, इसके अलावा कोर कमेटी की इस बैठक के एजेंडे में राजस्थान में होने वाले उपचुनावों को लेकर भी महत्वपूर्ण रणनीति तय की जा सकती है.