बगावती तेवर अपनाने वाले वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद बीजेपी ने उनके बेटे मानवेंद्र सिंह को भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया है. गौरतलब है कि राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ जसवंत सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. बीजेपी ने इसके साथ ही मानवेंद्र को पार्टी से बाहर करने का संकेत दे दिया है.
मानवेंद्र सिंह के अपने पिता जसवंत सिंह के पक्ष में प्रचार करने के चलते उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संभावना काफी समय से थी. मानवेंद्र राजस्थान विधानसभा की शिव सीट से बीजेपीके विधायक भी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जे पी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष अशोक परनामी को पत्र लिख कर गुरुवार को सूचित किया कि मानवेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित किया जाता है.
नड्डा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय किया गया है. अपने पिता के निर्दलीय के रूप में बाड़मेर से चुनाव लड़ने का फैसला करने और नामांकन पत्र भरने के बाद मानवेंद्र ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पार्टी मामलों से कुछ दिन का अवकाश मांगा था.
मानवेंद्र पर आरोप है कि बाड़मेर से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ जसवंत सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. पार्टी के फैसले के खिलाफ जसवंत सिंह के बाड़मेर से चुनाव लड़ने की जिद पर बीजेपी ने उन्हें कोई नोटिस दिए बिना सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया था.