scorecardresearch
 

बीजेपी नेता शायना एनसी का बयान, समझ नहीं आता मायावती मर्द हैं कि औरत

बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी ने विवादित बयान दिया है. शायना ने यह बयान बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के बारे में दिया है. शायना ने कहा है, 'समझ नहीं आता कि मायावती मर्द हैं या औरत.'

Advertisement
X
शायना एनसी
शायना एनसी

बीजेपी प्रवक्ता शायना एनसी ने विवादित बयान दिया है. शायना ने यह बयान बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के बारे में दिया है. शायना ने कहा है, 'समझ नहीं आता कि मायावती मर्द हैं या औरत.'

Advertisement

शायना एनसी शनिवार को Entrepreneurs' Organization (ईओ) के इंटर स्टेट कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंची थीं. कार्यक्रम में उन्होंने राजनीति में महिलाओं की बराबरी पर बोलते हुए मायावती पर महिला होने पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कटाक्ष किया, 'मैं कन्फ्यूज हूं कि वो ‘She’ हैं या ‘He’.

यह कहते ही वो खुद ही मुस्करा दीं. शायना ने फिर कहा, 'मैं राजनीति में महिलाओं की पोजीशन पर बात नहीं कर रही हूं बल्कि मेरा इशारा संसद और विधानसभा में महिलाओं की संख्या की ओर है. उनका कहना है कि जब तक राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बराबर नहीं होती, तब तक पूर्ण अधिकार की बात करना बेमानी होगा.

शायना ने कहा कि अगर महिलाएं वोट देने में बराबर की हकदार हैं तो चुनाव में खड़े होने के लिए भी पुरुषों के बराबर टिकट मिलना चाहिए. अगर किसी पार्टी ने महिला को टिकट मिल भी जाता है तो ऐसी सीट मिलती है जहां से हारना तय है. उन्होंने महिलाओं को आगे लाने की भी बात कही.

Advertisement

शायना से जब यह पूछा गया कि उनका पहला प्यार क्या है, फैशन इंडस्ट्री या राजनीति? इसके जवाब में भी उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा, 'माई मनी इज पॉलिटिक्स.' हालांकि उन्होंने तुरंत बात को बदल दिया कहा कि पॉलिटिक्स मेरा पैशन है और फैशन इंडस्ट्री मेरा पहला प्यार है.

Advertisement
Advertisement