scorecardresearch
 

वसुंधरा सरकार के खिलाफ बीजेपी में बगावत, विधायक ने खोला मोर्चा

बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने दीनदायल संस्थान के नाम से जयपुर में सभा कर ऐलान किया कि उन्होंने अब चाणक्य की तरह चुटिया बांध ली है और राज्यभर में चंद्रगुप्त तैयार करने के लिए घूमेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान में बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ जयपुर में मोर्चा खोला दिया है. पार्टी की मनाही के बावजूद जयपुर में राज्यभर से सरकार से नाराज बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सभा बुलाकर तिवाड़ी ने वसुंधरा सरकार का नाम लिए बिना कहा ये सरकार प्रधानमंत्री को गाली देने वालों को अपना सलाहकार बना रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कमल कुम्हला रहा है और पार्टी भैरोसिंह शेखावत के सिद्धातों से भटक गई है.

चाणक्य की तरह बांधी ली है चुटिया
पिछले दो सालों में पहली बार वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ आवाजें अब पार्टी के अंदर से उठने लगी हैं. बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने दीनदायल संस्थान के नाम से जयपुर में सभा कर ऐलान किया कि उन्होंने अब चाणक्य की तरह चुटिया बांध ली है और राज्यभर में चंद्रगुप्त तैयार करने के लिए घूमेंगे.

Advertisement

'PM को हिंदू तालिबानी कहने वाले को बनाया सलाहकार'
बड़ी संख्या में वसुंधरा सरकार से नाराज कार्यकर्ताओं के बीच तिवाड़ी ने ऐलान किया कि अब वो राज्यभर में कार्यकर्ताओं की लड़ाई के लिए घूमेंगे. राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग में अनीष कपूर को सलाहकार बनाने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदू-तालिबानी कहने वाले को किसने सलाहकार बनाया इसका खुलासा होने तक वो चुप नही बैठेंगे.

'कमल को बचाने के लिए करेंगे संघर्ष'
लोहिया का नाम लेते हुए तिवाड़ी ने कहा कि पांच साल की सरकार लूट का लाइसेंस नहीं है और ये हम होने नहीं देंगे. साथ हीं ये भी कहा कि राज्य में पार्टी सूदखोरों और भू-माफियआओं के हाथ में है, कमल कुम्हला रहा है और इसे बचाने के लिए संघर्ष करना है.

तिवाड़ी के साथ बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता नरपत सिंह राजवी भी राजे से नाराज बताए जा रहे हैं. मंदिर तोड़ने के मामले पर राजवी खुलकर सरकार के विरोध में उतर गए थे. वसुंधरा राजे ने इन्हें इस बार अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी थी. बीजेपी नेताओं के अपने ही सरकार पर बरसने पर कांग्रेस चुटकी ले रही है.

'आने वाले समय में बीजेपी के लिए संकट'
कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि माइनिंग घोटाला, ललित मोदी कांड और विकास नहीं होने की वजह से वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अब बीजेपी में ही आवाजें उठने लगी हैं. दीनदायल स्मृति संस्थान के बैनर तले जिस तरह से हजारों बीजेपी कार्यकर्ता जयपुर में जुटे हैं उसे देख कर लगता है कि आनेवाले समय में बीजेपी में उथल-पथल मचेगी.

Advertisement

आरएसएस ने भी खोल रखा है मोर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस सभा में आधा दर्जन बीजेपी के पूर्व विधायक भी शामिल हुए. मंदिर तोड़े जाने के मामले पर आरएसएस के नेता पहले से ही मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं, खुलेआम अपनी ही सरकार को कोसने वाले विधायक तिवाड़ी ने कहा कि सत्ता में बैठकर दलाली करने वालों पर कार्रवाई की जाए. लेकिन सरकार अनुशासित लोगों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राज्यव्यापी अभियान चलाने का ऐलान किया है.

इस संबंध में अब तक सरकार या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement