scorecardresearch
 

बीजेपी MP का दावा, CM गहलोत ने कहा-मेरे ऊपर दबाव, बंगला खाली कर दीजिए

राजस्थान में मीणाओं के सुप्रीम कोर्ट कहे जाने वाले बीजेपी के राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों पार्टी नेतृत्व से खफा-खफा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी का बीजेपी में विलय कराया था. मगर किरोड़ी लाल मीणा पार्टी में पूरी तरह से घुल मिल नहीं पाए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (फोटो-फेसबुक)
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (फोटो-फेसबुक)

Advertisement

  • 17 साल बाद सरकारी बंगले से मीणा की विदाई
  • पार्टी नेतृत्व से चल रहे हैं खफा-खफा
  • पीएम मोदी के कैबिनेट में आने की उम्मीद
17 सालों तक जयपुर के अस्पताल रोड के बंगले में रहने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को सरकारी बंगला खाली कर दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से कहा गया है कि उनके ऊपर कुछ दबाव है और आप यह बंगला खाली कर दीजिए.

17 साल बाद बंगले से निकले

ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस के तीन-चार मीणा नेताओं ने सरकार पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बंगला खाली कराने के लिए दबाव डाला था. दरअसल मंत्री के नाते तो डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा 4 साल ही बंगले में रहे बाकी के 4 साल पत्नी गोलमा देवी के मंत्री बनने के बाद रहे इसके अलावा इस बंगले में वे विधायक और सांसद की हैसियत से 9 साल से रह रहे थे.

Advertisement

चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए

राजस्थान में मीणाओं के सुप्रीम कोर्ट कहे जाने वाले बीजेपी के राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों पार्टी नेतृत्व से खफा-खफा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी का बीजेपी में विलय कराया था. मगर किरोड़ी लाल मीणा पार्टी में पूरी तरह से घुल मिल नहीं पाए हैं. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बातचीत में बताया कि विपक्ष में रहने के दौरान बीजेपी का नेतृत्व कभी भैरों सिंह शेखावत की तरह प्रभावशाली और सशक्त हुआ करता था. उन्होंने कहा कि उनकी कमी मौजूदा नेतृत्व में खलती है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला

किरोड़ी लाल मीणा ने बिना नाम लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला बोला. बता दें कि कभी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ 36 का आंकड़ा होने की वजह से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी छोड़ी थी मगर डॉ किरोड़ी लाल मीणा अब बदले बदले से लगते हैं. डॉ मीणा ने इशारे इशारे में कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान बीजेपी की सर्वमान्य नेता हैं और अगर वह उन्हें बुलाएंगी तो उनके पास वे जरूर जाएंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

दरअसल डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को लगता है कि बीजेपी में उनकी वैसी पूछ नहीं हो रही है जैसी होनी चाहिए, इस बीच कांग्रेस के कई युवा मीणा नेता सामने आ चुके हैं जो डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के क्षेत्र में चुनौती देते रहते हैं.

मोदी मंत्रिमंडल की उम्मीद बाकी

डॉक्टर मीणा को उम्मीद है कि अगर मोदी मंत्रिमंडल में अगर फेरबदल होगा तो आदिवासी नेता के रूप में उन्हें केंद्र में जगह मिलेगी. हालांकि उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी नजदीकी आपातकाल के दौरान से ही है और उस दौरान उन्होंने मोदी के साथ में खूब काम किया था इसी की वजह से पीएम ने उन्हें राज्यसभा में भेजा है और आगे भी उनके ऊपर है जो जिम्मेदारी देना चाहे, दे सकते हैं.

संपर्क में कांग्रेस विधायक, गिर जाएगी सरकार

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराए जाने के आरोपों पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. यह सरकार खुद ही कुछ दिनों बाद अपने अंतर्विरोध की वजह से गिर जाएगी.

Advertisement
Advertisement