रीट पेपर लीक (REET Paper Leak) मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. क्योंकि अब पेपर लीक मामले में BJP सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के घर पर धरना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, उनके साथ रीट परीक्षा का पेपर लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर, जिसकी हादसे में मौत हो गई, उसकी विधवा भी धरने पर बैठी हैं.
बता दें कि सांसद मीणा महिला के लिए 10 लाख रुपये के मुआवज़े की मांग कर रहे हैं, जबकि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कह रहे हैं कि वह 7 लाख रुपये मुआवज़े का इंतज़ाम कर चुके हैं. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा के धरने के बाद मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा अपना बंगला छोड़कर चले गए.
किरोड़ी लाल मीणा के धरने पर बैठने की जानकारी मिलने पर आला-अधिकारियों में हलचल मच गई. लिहाजा प्रयास किया गया कि उन्हें धरने से हटाया जाए. इसके लिए मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं मंत्री गुढ़ा ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से बातचीत की. सरकार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को धरने से हटाना चाहती थी, लेकिन मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि मैं राजपूत हूं और मैं अपने घर आई विधवा को नहीं उठा सकता.
मंत्री बोले- नौकरी की गारंटी नहीं
BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि ड्राइवर की मौत की जांच होने के साथ ही महिला को मुआवज़ा मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने 10 लाख रुपये के मुआवज़े और नौकरी की मांग की. जबकि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि वह 7 लाख रुपये मुआवज़े का इंतज़ाम कर चुके हैं, लेकिन नौकरी की गारंटी नहीं दे सकते. यह राज्य सरकार का काम है. हालांकि इसके लिए मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को फ़ोन लगाया. मुख्य सचिव ने मामले को दिखाने का आश्वासन दिया है.
ED दफ़्तर में भी धरने पर बैठे थे मीणा
इससे पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ED दफ़्तर में भी धरने पर बैठे थे. तब सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर धरना ख़त्म करवाया था. बता दें कि विधवा सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा के विधानसभा क्षेत्र उदयपुर वाटी की रहने वाली हैं.