scorecardresearch
 

राजस्थानः वसुंधरा समर्थकों पर BJP सख्त, कहा-अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में वसुंधरा राजे समर्थक लगातार वसुंधरा के समर्थन में मुहिम चला रहे हैं. हालांकि पार्टी अब वसुंधरा राजे समर्थकों की मुहिम को लेकर सख्त हो गई है और उन्हें चेतावनी दी गई है.

Advertisement
X
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों पर पार्टी सख्त (फाइल-पीटीआई)
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों पर पार्टी सख्त (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरुण सिंह ने वसुंधरा समर्थकों के साथ भी की बैठक
  • वक्त आने पर कठोर फैसले लिए जाएंगेः सतीश पुनिया
  • समर्थक पार्टी से वसुंधरा को CM उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वसुंधरा राजे समर्थकों की मुहिम को लेकर पार्टी अब सख्त हो गई है. समर्थक लगातार वसुंधरा ही बीजेपी और बीजेपी ही वसुंधरा के बयानों के बाद प्रदेश के पार्टी प्रभारी महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक की और चेतावनी दी कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ऊपर हो रहे हमले को लेकर कहा कि शिशुपाल की 99 गालियां तो भगवान श्रीकृष्ण ने भी माफ की थी मगर 100वीं गाली पर क्या हुआ था आप सब लोग जानते ही हो. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने की आवश्यकता नहीं है. जो लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं वो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और पार्टी सब देख रही है. वक्त आने पर कठोर फैसले लिए जाएंगे.

वसुंधरा समर्थकों के साथ अरुण सिंह की बैठक

सतीश पुनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी में न कोई बड़ा नेता है न कोई छोटा नेता. यहां सब बराबर हैं. पार्टी के 59 लाख कार्यकर्ता बराबर हैं.

क्लिक करें --- राजस्थान: ना मोदी- ना शाह...सिर्फ वसुंधरा राजे के पोस्टर के जरिए गरीबों को खाना, क्या हैं मायने?

Advertisement

गौरतलब है कि वसुंधरा समर्थकों ने कहा था कि सतीश पूनिया उनके बराबर के नेता नहीं हैं और वसुंधरा राजे के आगे उनका कोई कदम नहीं है. वसुंधरा समर्थकों ने यहां तक कहा था कि बीजेपी राजस्थान में फेल हो चुकी है और वसुंधरा के आने पर ही पार्टी सत्ता में आ सकती है.

बताया जा रहा है कि मीटिंग खत्म करने के बाद रात में अरुण सिंह ने वसुंधरा समर्थक विधायकों को भी अपने पास बुलाया और समझाया कि पार्टी लाइन से हटकर काम किए तो अगले चुनाव में मुश्किल हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement