scorecardresearch
 

राजस्थान BJP की दूसरी लिस्ट: ज्ञानदेव आहूजा समेत 15 MLA, 3 मंत्रियों के टिकट कटे

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 15 विधायकों और 3 मंत्रियों के टिकट कटे हैं, ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि पहली सूची के बाद पहले से ही बगावत झेल रही पार्टी में क्या और भी बगावत होगी?

Advertisement
X
रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा (फाइल फोटो: Twitter)
रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा (फाइल फोटो: Twitter)

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अपनी दूसरी सूची में बीजेपी ने 15 विधायक और 3 मंत्रियों का टिकट काटकर इन सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिनके टिकट कटे हैं उन्हें पार्टी संतुष्ट कर पाती है या वे पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार करेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसके बाद टिकट कटने से नाराज मंत्री सुरेंद्र गोयल ने पार्टी को बर्बाद करने की चेतावनी देते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं मंगलवार को बीजेपी को झटका देते हुए नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान भी कांग्रेस में शामिल हो गए, तो दौसा से बीजेपी सांसद हरीश मीणा ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया.

Advertisement

3 मंत्रियों के कटे टिकट

पहली सूची में अपनी जगह बना पाने में नाकामयाब रहे मौजूदा चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ और झोटवाड़ा से विधायक और उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का नाम दूसरी सूची में शामिल होने से इन दोनों के लिए राहत भरी खबर है. लेकिन चुरू जिले की रतनगढ़ सीट से देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां का टिकट गया है. रिणवां के अलावा बूंदी के केशोरायपाटन से विधायक और मंत्री बाबूलाल वर्मा का टिकट कट गया है और इस सीट पर कोटा से रामगंज मंडी से विधायक चंद्रकांता मेघवाल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक और मंत्री धन सिंह रावत का भी टिकट कटा है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: बागियों ने बढ़ाई मुख्यमंत्री राजे की मुसीबत

ज्ञानदेव आहूजा समेत 15 विधायकों के कटे टिकट

बीजेपी की दूसरी सूची में वर्तमान मंत्रियों के साथ जिन विधायकों के टिकट कटे हैं इनमें सबसे चर्चित नाम अलवर जिले के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा का है. ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में रहते थे. आहूजा के अलावा किशनाराम नाई विधायक डूंगरगढ़, लक्ष्मीनारायण बैरवा विधायक चाकसू, आरसी सुनेरीवाल विधायक डग, जीतमल खांट विधायक गढ़ी, रानी कोली विधायक बसेड़ी, शैतान सिंह विधायक पोकरण, तरुण राय कागा विधायक चौहटन, छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, कृष्ण कड़वा विधायक संगरिया, गीता वर्मा विधायक सिकराय, राजकुमारी जाटव विधायक हिण्डौन, मंगला राम विधायक कठूमर, रानी सिलोटिया विधायक बसेड़ी और शिमला बावरी विधायक अनूपगढ़ शामिल हैं.

Advertisement

खास बात यह है कि बीजेपी की दूसरी सूची में भी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी और सरकार में नंबर दो यूनुस खान का नाम भी डिडवाना सीट से अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement