scorecardresearch
 

खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र की बेटी के नाम से फर्जी पोस्टर के जरिए AAP पर हमला

उस पोस्टर पर गजेंद्र सिंह की बेटी मेघा की तस्वीर के साथ यह लिखा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल अंकल आपको हम 10 लाख के बदले 20 लाख देंगे, आप मेरे पिता की हत्या करने वाले AAP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करें.

Advertisement
X
फर्जी पोस्टर
फर्जी पोस्टर

Advertisement

आत्महत्याओं के राजनीतिक लाभ लेने के लिए किस-किस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसका एक नजारा आम आदमी पार्टी की सभा में मरने वाले किसान गजेंद्र सिंह के मामले में देखने को मिल रहा है. गजेंद्र के परिवार ने इस बात का विरोध जताया है कि सोशल मीडिया पर गजेंद्र की बेटी के नाम से फर्जी पोस्ट बनाकर आम आदमी पार्टी के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है.

किरण बेदी ने भी शेयर किया पोस्टर
उस फर्जी पेज को बीजेपी से जुड़े लोग शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी भी उस पेज को हमेशा शेयर कर रही हैं, जबकि गजेंद्र के परिवार ने किरण बेदी के घर पर फोन कर के आपत्ति जताई है.

पोस्टर में AAP कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग
उस पेज पर गजेंद्र सिंह की बेटी मेघा की तस्वीर के साथ यह लिखा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल अंकल आपको हम 10 लाख के बदले 20 लाख देंगे, आप मेरे पिता की हत्या करने वाले AAP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करें. गजेंद्र का परिवार हर तरफ गुहार लगा चुका है कि इस तरह का पेज ना ही परिवार के किसी ने बनाया है और ना ही किसी ने ऐसी बात की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

Advertisement

परेशान है किसान का परिवार
जयपुर के महारानी कॉलेज में पढ़ने वाली मेघा सिंह उनके नाम से सोशल मीडिया में इस तरह से कैंपेन चलाने से काफी परेशान है. मेघा और जयपुर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले गजेंद्र सिंह के छोटे भाई विजेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास 100 से ज्यादा लोगों के शेयर किए फर्जी पोस्ट और पोस्टर आ चुके हैं. लोग फोन करके इस बारे में बातें कर रहे हैं.

AAP पर आरोप की बात से इनकार
किसान के परिवार ने कहा, 'आज तक न्यूज चैनल के दफ्तर में हम इसलिए आए हैं कि उन लोगों ने कभी भी इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं और ये फर्जी पोस्टर व पोस्ट हैं. वे लोगों को कहकर थक चुके हैं कि ये फर्जी है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.'

Advertisement
Advertisement