scorecardresearch
 

सलमान एंड कंपनी ने क्‍या किया था उस रात...

जाहिर तौर पर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मुसीबत बढ़ने वाली है. हम आपको बताते है कि क्या हुआ था 15 साल पहले जोधपुर में 1 अक्टूबर 1998 की आधी रात...

Advertisement
X

Advertisement

जाहिर तौर पर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मुसीबत बढ़ने वाली है. हम आपको बताते है कि क्या हुआ था 15 साल पहले जोधपुर में 1 अक्टूबर 1998 की आधी रात...

काले हिरण शिकार मामले में सितारों पर आरोप तय
बात तकरीबन पंद्रह साल पुरानी है. जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग चल रही थी. सलमान खान तब सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. पहली फिल्म मैने प्यार किया की कामयाबी के बाद वो बॉलीवुड के नए लवर ब्वॉय के तौर पर अपनी जगह बना चुके थे. सलमान खान को सफलता, शोहरत सब कुछ हासिल हो चुका था. आरोपों के मुताबिक उसी दौरान. बॉलीवुड के दबंग से एक गलती हो गई.

साल 1998, यही वो साल है जब राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म हम साथ-साथ है कि शूटिंग के लिए सलमान खान जोधपुर में थे. आरोप उन पर ये है कि 1 अक्टूबर 1998 की रात को शूटिंग खत्म होने के बाद वो शिकार पर निकले थे.

Advertisement

काले हिरण शिकार का जो आरोप सलमान पर लगा है उसके मुताबिक सलमान रात के अंधेरे में गाड़ी में अपने साथियों के साथ निकले थे. उनके साथ राह दिखाने के लिए एक स्थानीय निवासी भी मौजूद थे. सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले विश्नोई समाज ने पूनम चंद नाम के स्थानीय निवासी को अपना मुख्य गवाह बनाया है.

पूनम चंद का दावा है कि उन्होने सलमान खान को शिकार करते हुए अपनी आंखो से देखा है. पूनम चंद के मुताबिक सलमान शिकार कर रहे थे जबकि बाकी कलाकार उनका हौसला बढ़ा रहे थे. पूनम चंद के ही बयान के आधार पर सलमान पर वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.

आरोपों के मुताबिक जोधपुर के करीब लूणी क्षेत्र के कांकाणी में करीब आधी रात को सलमान समेत अन्य आरोपियों ने दो काले हिरणों का शिकार किया. उस वक्त वन विभाग ने मामला दर्ज किया था, जिसमें सलमान के अलावा सैफ अली खान,नीलम,तब्बू और सोनाली बेंद्रे को सह आरोपी बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement