scorecardresearch
 

राजस्थानः जोधपुर में ट्रक में घुसी बोलेरो के उड़े परखच्चे, मंदिर जा रहे 6 लोगों की मौत

जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जयपुर-जोधपुर हाईवे पर एक बोलेरो ट्रक में जा घुसी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
  • हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं
  • जयपुर-जोधपुर हाईवे पर हुआ हादसा

राजस्थान के जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल भिजवाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान के चूरू के रहने वाले हैं. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा जोधपुर-जयपुर हाईवे पर बीती रात हुआ है. 

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पवार (Additional Superintendent of Police Sunil Pawar) ने बताया कि बिलाड़ा के पास जुरली फांटा के नजदीक रात करीब एक बजे एक ट्रक में पीछे से बोलेरो घुस गई. हादसा इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग घायल हो गए जानकारी मिलने पर पहुंची बिलाड़ा थाना पुलिस ने घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया. जबकि मृतकों  के शव बिलाड़ा मोर्चरी में भेजे गए हैं.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी एमडीएम अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने वहां पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. साथ ही घटना का जायजा लिया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. साथ ही हाईवे पर जाम के हालात बन गए. लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू करवाया. पुलिस ने बताया कि चूरू निवासी परिवार नागाणा कुलदेवी के दर्शन के लिए जा रहा था.

हादसे में चुरू निवासी विजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, दर्पण सिंह और मधुकंवर की मौत हो गई. इनमें 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की बिलाड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. 2 घायल संजू कंवर और पवन सिंह को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं घायल चैन सिंह को बिलाड़ा के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. (इनपुट-अशोक)

 

Advertisement
Advertisement