scorecardresearch
 

12वीं के छात्र ने सुसाइड करने के लिए बना डाला बम, झुलसा

राजस्थान के टोंक जिले में बारहवीं के एक छात्र ने किताबों और इंटरनेट की मदद से बम बना डाला. गन पाउडर से बना बम अचानक फट गया और छात्र बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement
X

राजस्थान के टोंक जिले में बारहवीं के एक छात्र ने किताबों और इंटरनेट की मदद से बम बना डाला. गन पाउडर से बना बम अचानक फट गया और छात्र बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में छात्र ने कहा है कि वह विज्ञान की पढ़ाई से परेशान था और आत्महत्या करने के लिए बम बना रहा था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विज्ञान विषय में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले कुलदीप ने अपनी किताबों और इंटरनेट से जानकारी जुटाकर माचिस, तांबे के तार और गनपाउडर से घर में ही बम बना लिया.

बम बनाने के बाद उसमें विस्फोट करने के लिए फ्यूज वायर जोड़ते हुए गुरुवार रात बम अचानक फट गया. कुलदीप इसमें झुलस गया. उसे देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर, लेकिन स्थिर बनी हुई है.

पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ 'आत्महत्या की कोशिश' का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement