राजस्थान के सीकर में पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए दूल्हे की जगह एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंची जिसका वीडियो अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दुल्हन कृतिका सैनी के पिता महावीर सैनी ने बताया कि उन्होंने सोचा जब बेटियां बेटों की तरह घर संभाल रही हैं तो वो बेटी की शादी भी बेटे की तरह करेंगे.
दुल्हन कृतिका के पिता महावीर सैनी ने कहा कि उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं जिनमें कृतिका सबसे छोटी बेटी है. कृतिका के सभी बड़े भाई- बहनों की शादी हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक कृतिका की सगाई एक साल पहले हुई थी. महावीर सैनी ने बताया कि 1 साल पहले उसी वक्त ख्याल आया कि जब बेटी ने एक बेटे की तरह घर को सजाया संवारा है तो इसकी शादी भी एक बेटे की तरह ही करूंगा.
उन्होंने कहा, जब इसका जिक्र बेटी से किया तो उसने कहा कि वो अपने लिए शेरवानी खुद तैयार करेगी जिसके बाद पिछले करीब तीन महीने से वो घर पर ही इस काम में लगी रही.
कृतिका के पिता महावीर सैनी ने बताया कि वह मूल रूप से सीकर जिले के रानोली गांव के रहने वाले हैं और परिवार का पुश्तैनी हलवाई वाला काम करते हैं. 35 साल पहले गांव छोड़कर पूरा परिवार सीकर आया जिसके बाद उन्होंने हलवाई का काम करते हुए ही अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण किया.
दुल्हन के पिता महावीर सैनी के मुताबिक उनकी बेटी कृतिका ने दो साल पहले एमए की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद जयपुर की एक निजी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा भी किया.
महावीर सैनी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के दौरान भी कृतिका ने स्काउट में करीब 7 साल तक सेवाएं दी है जिस वजह से उसे राज्य और जिला स्तर पर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. दुल्हन कृतिका की शादी सीकर के राधा किशनपुरा निवासी मनीष सैनी से होगी. कृतिका के पति मनीष निजी बैंक में अकाउंटेंट हैं. (इनपुट: सुशील कुमार जोशी)
ये भी पढ़ें: