रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों से कीमती तोहफे मिलते हैं, लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में इस बार भाइयों ने अपनी बहनों को अनोखा उपहार दिया है. रक्षा बंधन के मौके पर एक भाई ने अपनी बहन को शौचालय बनवाकर उसे तोहफे के रूप में दिया. जिला प्रशासन इसे स्वच्छ भारत अभियान में भाइयों की तरफ से एक भागीदारी के रूप में शामिल कर रहा है.
बहनों को संकल्प पत्र भरकर दें भाई
जिला कलेक्टर ने बताया कि भाई अपनी बहनों को एक संकल्प पत्र भरकर देंगे कि वे आगामी 30 सितंबर तक अपनी बहनों को शौचालय बनाकर देंगे, ताकि उनकी बहनों के स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा हो सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा भी रखी है. संकल्प पत्र भरने वाले भाइयों में से तीन भाइयों का लॉटरी के जरिए चयन कर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
दूसरे भाइयों ने ली प्रेरणा
नागौर जिले के रोहिणा निवासी प्रेमरतन ने प्रशासन की इस पहल की जानकारी मिलने पर सोचा कि उनकी बहन संगीता के घर पर भी शौचालय नहीं है. इस रक्षा बंधन क्यों न बहन को शौचालय बनवाकर दिया जाए. बस फिर क्या था. संकल्प के मुताबिक काम शुरू हुआ और रक्षा बंधन के एक दिन पहले शौचायल बनकर तैयार हो गया. भाई से गिफ्ट में शौचायल पाकर संगीता ने अन्य भाइयों से भी अपील की है कि जिन बहनों के घरों में शौचालय नहीं है, उन बहनों के घरों में शौचालय का उपहार रक्षा बंधन के मौके पर दें.