scorecardresearch
 

IRS अफसर के परिवार से मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

अम्बामाता थाने में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक मनोहर लाल, कांस्टेबल संजय और लक्ष्मण ने सहायक आयकर आयुक्त मिर्जा अजहर बेग के मकान में जबरन घुस कर मां और दो बहनों के साथ बदसलूकी की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने सहायक आयकर आयुक्त मिर्जा अजहर के घर पर मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इन पर मिर्जा अजहर की मां और दो बहनों के साथ बदसलूकी और भाई के मारपीट करने का आरोप है. सहायक पुलिस निरीक्षक समेत तीनों पुलिसकर्मी अम्बामाता थाना पुलिस के हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अम्बामाता थाने में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक मनोहर लाल, कांस्टेबल संजय और लक्ष्मण ने सहायक आयकर आयुक्त के मकान में जबरन घुस कर उनकी मां और दो बहनों के साथ बदसलूकी की. सहायक आयकर आयुक्त ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शनिवार को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस सहायक आयकर आयुक्त के घर गये तीनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटा कर जांच कर रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे गफलत में घर चले गये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
गलत पहचान का हवाला दे रही पुलिस
इससे पहले विवाद बढ़ने के बाद एसएचओ ने गलत पहचान का हवाला देते हुए माफी मांगी. हालांकि इनकम टैक्स के अफसर इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. एसएचओ का कहना है कि मिर्जा अजहर बेग नाम के ही एक व्यक्ति के खिलाफ उनके पास वारंट था. हालांकि पुलिस वाले गलत मकान में घुस गए.

बता दें कि मिर्जा अजहर बेग अपने पैतृक आवास पर पिछले 17 सालों से रह रहे हैं. घटना के दौरान मिर्जा ने बिना जानकारी दिए घर आई पुलिस को खुद के डिप्टी कमिश्नर होने के बारे में बताया. बावजूद उनके साथ यह घटना हुई.

Advertisement
Advertisement