राजस्थान के बीकानेर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. यहां जोधपुर हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की टक्कर पिकअप से हो गई. आमने-सामने से हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में मारे गए सभी लोग पिकअप में सवार थे.
ये हादसा बीकानेर के नोखा के नजदीक हुआ. घायल लोगों को नोखा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक को बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.