जयपुर की एक कोर्ट के आदेश पर सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. राम रहीम पर एक महिला को बहला फुसला कर कथित रूप से गायब करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोर्ट का आदेश पर गुरमीत राम रहीम, डेरा प्रमुख प्रबंध निदेशक डीपीएस दत्ता और डेरा सच्चा सौदा के सतनाम सिंह के खिलाफ कमलेश कुमार की पत्नी गुड्डी को बहला फुसला कर गायब करने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, डीपीएस दत्ता और सतनाम सिंह के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 344, 346 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जयपुर की मुख्य महानगर जज ने जयपुर के मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी कमलेश कुमार की ओर से उसकी पत्नी गुड्डी को बहला फुसला कर गायब कर देने के संबंध में दायर किया था.
इनपुट भाषा