scorecardresearch
 

राजस्थान: स्कूलों में अब बच्चे पढ़ेंगे गीता का पाठ, गाय की महिमा

राजस्थान के स्कूलों में अब बच्चे गीता का ज्ञान और गाय की महिमा पढ़ेंगे. राज्य की बीजेपी सरकार ने काफी बदलाव के साथ आखिरकार स्कूली पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है. किताबों का बंटवारा एक हफ्ते में स्कूलों में शुरु हो जाएगा. किताबों में 'प्रताप महान' और 'चाणक्य द ग्रेट' के अलावा सरदार पटेल पर भी नया चैप्टर लाया गया है.

Advertisement
X
कमेटी ने तैयार कर लिया स्कूलों का सिलेबस
कमेटी ने तैयार कर लिया स्कूलों का सिलेबस

Advertisement

राजस्थान के स्कूलों में अब बच्चे गीता का ज्ञान और गाय की महिमा पढ़ेंगे. राज्य की बीजेपी सरकार ने काफी बदलाव के साथ आखिरकार स्कूली पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है. किताबों का बंटवारा एक हफ्ते में स्कूलों में शुरु हो जाएगा. किताबों में 'प्रताप महान' और 'चाणक्य द ग्रेट' के अलावा सरदार पटेल पर भी नया चैप्टर लाया गया है.

कमेटी की देखरेख में तैयार हुआ सिलेबस
पहली से आठवीं तक के किताब में बदलाव के लिए राजस्थान की बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही कमेटी गठित कर दी, जिसकी देखरेख में सिलेबस तैयार हुआ है और किताबें छपी हैं. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के मुताबिक, अकबर महान की जगह 'महान महाराणा प्रताप' और 'चाणक्य द ग्रेट' जैसे चैप्टर लागू किए गए हैं.

मिलेगी गाय के दूसरे फायदों की जानकारी
आठवीं की संस्कृत की किताब रंजिनी में 'धेनु महिमा' नाम से गाय पर विशेष रुप से नया चैप्टर शुरू किया गया है. इसमें गाय का महत्व बताया गया है. गाय से इंसान को और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, चैप्टर में ये बताया गया है. इसके साथ ही इसी किताब में 'गीताअमृतम' पाठ में भगवत गीता के बारे में बताया गया और उसके 10 श्लोक दिए गए हैं.

Advertisement

महाराणा प्रताप पर शुरू किया चैप्टर
छठी की अंग्रेजी की किताब में महाराणा प्रताप पर पाठ देते हुए उन्हें 'ग्रेट किंग आफ मेवाड़' बताया गया है. इसमें बताया गया है किस तरह से पराक्रमी महाराणा ने मुगलों की सेना बिखेर दी थी. आठवीं कक्षा के इतिहास में अब तक पहला पाठ यूरोप के इतिहास से जुड़ा था, जिसकी जगह राजस्थान की विरांगना हाड़ा रानी के उपर पाठ 'द ब्रेव लेडी ऑफ राजस्थान' और 'चाणक्या द ग्रेट' का पाठ शुरू किया गया है. आठवीं की इतिहास की किताब में पहली बार सरदार पटेल की आजादी के आंदोलन में योगदान की सचित्र जानकारी दी गई है. वहीं, पांचवी की हिंदी की किताब में भी 'दृढ़ निश्चयी सरदार' के नाम से पटेल पर चैप्टर जोड़ा गया है.

स्वच्छता अभियान को भी मिली जगह
स्वच्छता अभियान को भी पाठ्यक्रमों में खास जगह दी गई है. छठी की किताब में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो देकर 'क्लीन इंडिया आवर रूल' चैप्टर जोड़ा गया है. संस्कृत कि किताब 'स्वच्छम भारतम' में लिखा है कि यह हमारे प्रधानमंत्री का चमत्कार है कि हर कोई स्वच्छता अभियान में लगा हुआ है.

Advertisement
Advertisement