scorecardresearch
 

राजस्थान के इस आदिवासी इलाके ने किया कमाल, टारगेट से ज्यादा हुआ टीकाकरण

राजस्थान सरकार ने छोटी सादड़ी नगर पालिका के लिए 13 हज़ार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था लेकिन यहां 15,042 लोगों ने टीका लगवाया जो कि लक्ष्य का 116 फ़ीसदी है. इस नगर पालिका में 18 बरस के ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छोटी सादड़ी नगर पालिका ने रचा इतिहास
  • लक्ष्य का 116 फीसदी टीकाकरण

देश भर में जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान और उसको लेकर जागरूकता जारी है वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी देखा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां हैं. लेकिन राजस्थान के आदिवासी इलाके ने टीकाकरण के मामले में एक इतिहास रच दिया है. राज्य के आदिवासी जिला प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी नगर पालिका ने सौ फ़ीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

Advertisement

राजस्थान सरकार ने छोटी सादड़ी नगर पालिका के लिए 13 हज़ार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था लेकिन यहां 15,042 लोगों ने टीका लगवाया जो कि लक्ष्य का 116 फ़ीसदी है. इस नगर पालिका में 18 बरस के ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

न्यायपालिका के इस लक्ष्य पर राज्य सरकार ने बधाई दी है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस उपलब्धि के लिए नगरपालिका को विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की ईनाम की घोषणा की है.

राजस्थान ने शुक्रवार को करीब नौ लाख लोगों को टीका लगाकर इतिहास रचा है. करीब 23 लाख ठेके के साथ जयपुर राज्य में नंबर वन बना हुआ है शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जयपुर में 1 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. राज्य के और 4.7 करोड़ टीका लगाने लायक आबादी में से  9.28 परसेंट को दोनों डोज लग चुकी है. 
 

Advertisement
Advertisement