scorecardresearch
 

राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले गहलोत- CM बनना कौन नहीं चाहता

राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता है. हमारे यहां 5-7 लोग दावेदार होंगे. लेकिन जब कोई एक मुख्यमंत्री बन जाता है तो बाकी उसके साथ हो जाते हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-फेसबुक)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-फेसबुक)

Advertisement

  • राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश का मामला आया सामने
  • कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है, सब शांति शांति है- अशोक गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिशों के मामले में बीजेपी नेताओं का नाम सामने आने के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं चल रही है.

राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता है. हमारे यहां 5-7 लोग दावेदार होंगे. लेकिन जब कोई एक मुख्यमंत्री बन जाता है तो बाकी उसके साथ हो जाते हैं. हमारे यहां तो कोई विवाद ही नहीं है. हमारे यहां घोर शांति है.

सीएम अशोक गहलोत ने यह बात ऐसे समय कही है, जब राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश को लेकर जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में झगड़ा चल रहा है. ऐसी स्थिति में सत्ताधारी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को तोड़कर सरकार गिरायी जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-गहलोत सरकार गिराने की साजिश में दो BJP नेताओं का नाम, पूछताछ के बाद अरेस्ट

बहरहाल, राजस्थान पुलिस ने इस मामले को लेकर दो बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ब्यावर के 2 बीजेपी नेताओं का नाम सामने आया है. इन नेताओं में भरत मालानी और अशोक सिंह शामिल हैं. इन्हें ब्यावर उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अनुसार मालानी की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला था कि विधायकों को खरीदने की कोशिश जा रही है.

ये भी पढ़ें-विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में बड़ी कार्रवाई, SOG ने दर्ज किया मुकदमा

इस खुलासे के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भरत मालानी को हिरासत में ले लिया और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. भरत मालानी ने राजस्थान बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभाई है.

Advertisement
Advertisement