scorecardresearch
 

राजस्थान के सीएम की पीएम मोदी से अपील- देशभर में हर शिकायत पर FIR हो अनिवार्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह देश में एक ऐसा सिस्टम बनाने पर विचार करें जिसमें राजस्थान की तर्ज पर हरेक शिकायत को लेकर FIR दर्ज की जाए. उन्होंने इस सिलसिले में पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पीएम मोदी से अपील (फोटो-PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पीएम मोदी से अपील (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से की अपील
  • हर शिकायत पर FIR किया जाए अनिवार्य
  • इस सिलसिले में पीएम मोदी को लिखा है पत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह देश में एक ऐसा सिस्टम बनाने पर विचार करें जिसमें राजस्थान की तर्ज पर हरेक शिकायत को लेकर FIR दर्ज की जाए. उन्होंने इस सिलसिले में पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपने पत्र में अशोक गहलोत ने दलील दी है कि प्रत्येक शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने को अनिवार्य किए जाने से उस इलाके की छवि अपराध में बढ़ोतरी की बनेगी, लेकिन वास्तव यह इसलिए होगा क्योंकि उस एरिया में मामलों की रिपोर्टिंग होगी.

अशोक गहलोत ने कहा कि इससे आपराधिक मामलों की प्रभावी जांच होगी और पुलिसिया व्यवस्था मजबूत होगी. राजस्थान में पुलिस नवाचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्य भी इस प्रभावी और संवेदनशील प्रणाली का लाभ उठा सकते हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून और व्यवस्था को प्रभावी तरीके से बनाए रखने के लिए देश भर में एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू की जा सकती है.

अपने पत्र में अशोक गहलोत ने कहा कि अपराधों के पंजीकरण में जटिलता को दूर करने के लिए राजस्थान ने 2019 में एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था लागू की थी.

Advertisement

अशोक गहलोत ने बताया कि इस सिस्टम के अनुसार, यदि कोई पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज करने से इनकार करता है, तो यह जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में भी दर्ज किया जा सकता है और मामले को दर्ज करने से इनकार करने वाले अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है.

देखें: आजतक LIVE TV


मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिवार्य एफआईआर से राज्य में अपराध के आंकड़ों में उछाल देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी 2019 की रिपोर्ट में इन तथ्यों को पहचाना. 

एनसीआरबी की रिपोर्ट ने हालांकि यह भी बताया है कि अपराध में वृद्धि और अपराधों की रिपोर्टिंग और पंजीकरण में वृद्धि के बीच अंतर है.

 

Advertisement
Advertisement