scorecardresearch
 

पानी से भरी खदान में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की डूबने से मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच छात्र रोजाना की तरह खदान में नहाने पहुंचे. तीन छात्र गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गये. जिसके बाद साथी छात्रों के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पांच छात्र रोजाना की तरह खदान में नहाने पहुंचे. तीन छात्र गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गये. जिसके बाद साथी छात्रों के चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू करवाया. जिसके बाद दो छात्रों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है मगर एक छात्र के शव की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी. डूबने वाले छात्रों में दो जम्मू और एक असम के थे जो कि मेवाड़ युनिवर्सिटी में पढ़ने आए थे.

डीएसपी राजेन्द्र ओझा ने बताया कि दो छात्र रमन और वरुण जम्मू के रहने वाले हैं जबकि राहुल असम का रहने वाला है. इसमें से जम्मू के एक छात्र रमन का शव अभी तक नहीं मिला है. पुलिस ने तीनों के परिवार को सूचना दे दी है.

Advertisement

कॉलेज के साथी छात्रों ने बताया कि छात्र अक्सर खान के पानी में नहाने जाया करते थे जिसमें गहराई कहां है इसका पता नहीं चलने से पैर फिसल गया और एक-दूसरे को बचाने में तीनों डूब गए. रमन और वरुण इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र हैं जबकि राहुल दूसरे वर्ष का छात्र है. ये तीनों ही इंजीनियरिंग छात्र केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना के तहत मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए थे.

Advertisement
Advertisement