राजस्थान के चूरू में महिला को पीटने और उसके साथ गैंगरेप के आरोप में सरदारशहर पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणवीर सिंह समेत 5 से 6 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच सीआईडी सीबी जयपुर को सौंपी गई है.
राजस्थान के चूरू में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की भाभी को पुलिस ने चोरी के केस में आठ दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा और उसके साथ गैंगरेप भी किया.
Churu: Case registered against 5-6 policemen, including SHO Ranvir Singh, at Sardarshahar police station today, for allegedly beating & gang-raping a woman whose brother-in-law had died in police custody here on July 6. The case will be investigated by CID-CB Jaipur. #Rajasthan
— ANI (@ANI) July 14, 2019
पीड़ित महिला के पति ने मीडिया से शनिवार को कहा कि मेरे भाई (मृतक) को पुलिस ने 30 जून को हिरासत में लिया था. 3 जुलाई को पुलिस उसके साथ घर आई और उसी दिन मेरी पत्नी को भी अपने साथ ले गई. इसके बाद, 6-7 जुलाई की रात मेरे भाई को टॉर्चर किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. मेरी पत्नी इसकी गवाह है. पुलिस ने मेरी पत्नी के साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने मेरी पत्नी के नाखून उखाड़ दिए और आंखों को भी चोट पहुंचाई.
उसने आरोप लगाया कि मेरे भाई की मौत के बाद पुलिस ने मेरी पत्नी को 10 जुलाई तक अवैध रूप से हिरासत में रखा. मामले के सुर्खियों में आने के बाद चूरू के एसपी राजेंद्र कुमार को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में कर दिया गया है. युवक की मौत के बाद एसएचओ के साथ एक हेड कॉन्स्टेबल और छह कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था.
इस>