scorecardresearch
 

राजस्थानः CM गहलोत बोले- महिलाओं को घूंघट-बुर्के से बाहर निकालने की चले मुहिम

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि घूंघट और बुर्के के अंदर से महिलाएं कभी प्रगति नहीं कर सकती हैं. अब समय आ गया है कि इसे खत्म करने के लिए देश में प्रयास किए जाने चाहिए.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-ट्विटर)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

  • सीएम आवास पर गुरबाणी का आयोजन हुआ
  • परीक्षों केंद्रों पर धार्मिक प्रतीकों की नहीं होगी जांच
श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब महिलाओं को घूंघट और बुर्का प्रथा से बाहर निकालने के लिए मुहिम शुरू करनी चाहिए. हमारा समाज पुरुष प्रधान है. पहले राजा महाराजा महिला के कोख से पैदा लेते थे और अब उनकी जगह पर मंत्री-विधायक होते हैं, लेकिन महिलाओं को घूंघट और बुर्के के अंदर रखते हैं.

उन्होंने कहा कि ये उन्हें दबाकर रखने जैसी बात है. घूंघट और बुर्के के अंदर से महिलाएं कभी प्रगति नहीं कर सकती हैं. अब समय आ गया है कि इसे खत्म करने के लिए देश में प्रयास किए जाने चाहिए. गहलोत ने पहली बार अपने आवास पर शबद-कीर्तन का आयोनज किया था. इससे पहले उनके आवास पर होली, दिवाली और ईद पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, लेकिन पहली बार इस तरह से बड़ी संख्या में सिखों को बुलाकर मुख्यमंत्री आवास के अंदर 4 घंटे का कार्यक्रम किया गया.

Advertisement

इस मौके पर अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी सिख विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में किसी भी धार्मिक प्रतीक धारण करने की छूट होगी. उनकी पगड़ी, कृपाण और कटार की जांच नहीं की जाएगी. राज्य में सिख समाज में रीति-रिवाजों से हुई शादियों के रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य से मैंने राजस्थान आनंद मैरिज रजिस्ट्रेशन नियम-2019 के प्रारूप का अनुमोदन किया है.

Advertisement
Advertisement