scorecardresearch
 

जयपुर: डॉ हर्षवर्धन के दावे को CM गहलोत ने नकारा, बोले- नहीं मिल रही है वैक्सीन

अशोक गहलोत ने यह भी कहा है कि ज्यूडिशियरी और चुनाव आयोग भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट ने राज्यों के विरोध के बावजूद पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव करवाने के आदेश दे दिए.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
  • 'ज्यूडिशियरी और आयोग जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'

कोरोना के कारण हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है तो वहीं मृतकों की बढ़ती संख्या भी हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती तादाद के बीच देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी जारी है. वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अभी दो दिन पहले ही कहा था कि राज्यों में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. डॉक्टर हर्षवर्धन के इस बयान पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. सीएम गहलोत ने हर्षवर्धन पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने हर्षवर्धन के दावे को नकारते हुए साफ कहा कि वैक्सीन नहीं मिल रही है.

अशोक गहलोत ने यह भी कहा है कि एक तरफ तो हम पब्लिक को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहते हैं और दूसरी तरफ चुनाव में लाखों लोगों की भीड़ की रैलियां और रोड शो होते रहे. ऐसा सब बिहार चुनाव से ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनेता चाहते तो वर्चुअल रैली जैसे विकल्प का इस्तेमाल कर भीड़ इकट्ठा होने से रोक सकते थे. ज्यूडिशियरी और चुनाव आयोग भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट ने राज्यों के विरोध के बावजूद पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव करवाने के आदेश दे दिए.

Advertisement

सीएम गहलोत ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि ईसी अपने कर्तव्यों की पूर्ति मानते हुए चुनावों की घोषणा करता रहा. नेताओं ने जमकर प्रचार किया और भीड़ आती रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ठीक कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए हम राजनेता भी कुछ हद तक दोषी हैं. अब कोरोना का नया रूप प्रकट हुआ है और देश में भयावह स्थिति बनती जा रही है. लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त फैसले करने पड़ रहे हैं. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले की तरह राज्यों से विस्तार से चर्चा करनी चाहिए.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि पिछले एक हफ्ते से वैक्सीन ठीक से नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत सकते. रघु शर्मा ने ये बातें सीएम गहलोत की ओर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए बुलाई गई मीटिंग में कहीं. शर्मा ने भी केंद्र पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया.

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के बयान को लेकर विधानसभा में विपक्ष के उपनेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आपत्ति जताई. राठौड़ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अगर हमारे नेता के बारे में कुछ बोलेंगे तो हम भी आपके बारे में बोलेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में एक तरफ कोरोना की स्थिति विस्फोटक है तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का काम भी धीमा पड़ गया है.

Advertisement

राजधानी जयपुर में ही करीब 350 वैक्सीनेशन सेंटर हैं. जयपुर के 350 में से 60 सेंटरों पर वैक्सीनेशन चल रहा है. वैक्सीन नहीं होने की वजह से बेहद धीमा चल रहा है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं लेकिन उन्हें बगैर वैक्सीन लगवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है. वैक्सीन सेंटरों पर हंगामा न हो इसलिए वैक्सीनेशन का काम भी धीरे किया जा रहा है.

जोधपुर के अस्पतालों में 17 मौतें, सरकार बता रही तीन

राजस्थान में कोरोना के कारण गुरुवार को सर्वाधिक 33 मौतें हुईं. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जोधपुर में तीन मौतें हुईं, जबकि अस्पतालों के आंकड़े 17 मौतें बता रहे. अकेले जोधपुर मेडिकल कॉलेज में ही 11 मौतें हुई हैं. जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुल जांच में करीब 20 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement