राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान को अधिक वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. सीएम गहलोत ने पत्र में राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
कांग्रेस नेता जयराम ने उठाए सवाल
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि गैर-भाजपा शासित राज्यों को खराब दिखाने के लिए राज्यों को वैक्सीन आपूर्ति में इतनी राजनीति. पीएम कहते कुछ हैं और करते ठीक इसके विपरीत हैं.
अशोक गहलोत ने पत्र में लिखा है कि राज्य में वर्तमान में कोविड की स्थिति बेहतर है, क्योंकि मामलों में तेजी से कमी आ रही है. कोविड की इस दूसरी लहर का राज्य में अधिक प्रभाव था लेकिन हमने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल स्तर के साथ चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. फिर भी तीसरी लहर की घटना को रोकने के लिए वर्तमान प्रयासों के साथ-साथ टीकाकरण ही एकमात्र तरीका है.
So much politics in vaccine supply to states to make non-BJP ruled states look bad. Typical of this PM. Says one thing and does exactly the opposite. https://t.co/InVd8u8UHv
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 27, 2021
सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा है कि जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान में अनुकरणीय कोविड प्रबंधन के साथ, पहली और दूसरी लहरों के दौरान राजस्थान सरकार ने सुनिश्चित किया है कि राज्य टीकाकरण अभियान के संबंध में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक बने. राजस्थान में अब तक अब तक 2.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. यह उल्लेख करना भी उचित है कि हमने नकारात्मक जीरो फीसदी अपव्यय हासिल किया है.
गहलोत ने आगे लिखा कि हमारे प्रयासों के कारण, जल्दी टीकाकरण कराने वालों की संख्या सबसे अधिक थी. नतीजतन, जुलाई, 2021 के अंत तक 70 लाख से अधिक लोगों को उनकी दूसरी खुराक दी जाएगी. समयबद्ध त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए, हमने प्रति दिन 15 लाख से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण करने की क्षमता बनाई है. वर्तमान में हमारा दैनिक टीकाकरण केंद्र सरकार से प्राप्त आपूर्ति की सीमा तक सीमित है. 18 साल से अधिक समय से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से प्राप्त टीके की खुराक का दैनिक औसत केवल 3 से 4 लाख रहा है.
गहलोत ने पीएम से की टीके की डिमांड
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए जल्द से जल्द 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है. इसलिए मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करने और राज्यों को टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने का आग्रह करता हूं.