scorecardresearch
 

राजस्थानः गहलोत सरकार ने खोला घोषणाओं का पिटारा, हर तबके को खुश करने की कोशिश

बजट में ढेरों लुभावने वादों के बीच राजस्थान में कोरोना काल में जिन चार विधायकों की मौत हो गई है, अब उनके नाम पर चारों विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. बेरोजगारों को दो साल में 50 हजार से ज्यादा रोजगार देने की घोषणा हुई है. यही नहीं अगले साल से अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कई लुभावने वादे किए हैं (फोटो-ट्विटर)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कई लुभावने वादे किए हैं (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 33 लाख गरीब परिवारों को 2,000 रुपये की सहायता का ऐलान
  • 2 साल में इंग्लिश मीडियम के 1,200 राजकीय विद्यालय खुलेंगे
  • अगले साल से राजस्थान में अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा

राजस्थान सरकार ने इतना लोकलुभावन बजट पेश किया है कि हर तरफ चर्चा है कि क्या कोई चुनाव होने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो घंटे 46 मिनट के अपने बजट भाषण में जमकर घोषणाएं की. राजस्थान के 33 लाख गरीब परिवारों को दो हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही बजट के बाद सभी विधायकों को एप्पल के टैब भी बांटे गए.

Advertisement

बजट में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लॉन्च की गई है जिसमें पांच लाख लोगों को 50 हजार रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. राजस्थान में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज स्कीम लॉन्च की गई है जिसमें प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये की चिकित्सा बीमा सुविधा दी जाएगी. राजस्थान में 30 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.

बजट में कहा गया है कि राज्य में दो साल में इंग्लिश मीडियम के 1,200 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खोले जाएंगे. इसके अलावा राजस्थान में शांति ओम हिंसा निदेशालय की स्थापना भी की जाएगी.

अगले साल से अलग से कृषि बजट

राजस्थान में कोरोना काल में जिन चार विधायकों की मौत हो गई है. अब उनके नाम पर चारों विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. बेरोजगारों को दो साल में 50 हजार से ज्यादा रोजगार देने की घोषणा हुई है. अगले साल से राजस्थान में अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा.

Advertisement

वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बंद हुई ग्रामीण बस सेवा को वापस शुरू किया जाएगा. संविदा पर रखे गए कर्मचारियों के लिए सेवा नियम बनाने की घोषणा की गई है. वकीलों के कल्याण के लिए 10 करोड़ रुपये का बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को सहायता दिया जाएगा. राजस्थान में पर्यटन के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये का पर्यटन विकास कोष बनाया गया है जिसके जरिये शेखावटी पर्यटन सर्किट और गोडवाड पर्यटन सर्किट विकसित किया जाएगा.

सभी विधायकों को एप्पल का टैब
बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के विधायकों का खूब ख्याल रखा है. इस बार मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पेपरलेस बजट पेश करेंगे और विधायकों को बजट टैब में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बुधवार को बजट पेश करने के बाद एप्पल कंपनी के टैब सभी विधायकों को बांटे.

विधानसभा के काउंटर पर टैब को अटैची में रखकर विधायकों को दिया जा रहा था. टैब लेने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी विधायक एक-दूसरे पर टूटे पड़े हुए थे. बात-बात पर आपस में लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के विधायक टैब लेने के लिए एक साथ दिखे.

कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों से हमने पूछा कि इस बार का बजट तो आप लोगों के लिए काफी अच्छा रहा. एप्पल का टैब भी मिला है तो सबने कहा कि बजट तो अच्छा ही रहता है और टैब में पढ़ेंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा. विपक्ष के नेताओं से एप्पल के टैब और अटैची के बारे में पूछने पर बजट पर सरकार को घेरने लगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement