scorecardresearch
 

राजस्थान: जहरीली शराब कांड में 12 अधिकारी सस्पेंड, मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख की सहायता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिवार को राहत देते हुए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा लापरवाही बरतने वाले आबकारी और पुलिस के 12 अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं. 

Advertisement
X
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहरीली शराब पीने से हुई थी चार की मौत 
  • अस्पताल में भर्ती लोगों को 50-50 हजार 
  • 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड

राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों का उपचार चल रहा है. इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग के 12 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं. वहीं मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. 

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में अवैध शराब को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस प्रकार के मामलों को लेकर सरकार काफी सख्त है. वहीं भीलवाड़ा कांड को लेकर सीएम गहलोत ने अजमेर कमिश्नर को मामले की जांच करने और 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने के लिये कहा है. 

12 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया 

इन पर हुई कार्रवाई भीलवाड़ा में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल महीपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद शर्मा, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल सरदार सिंह, जमादार नरेन्द्र सिंह, सिपाही राजेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, अरूण कुमार के अलावा मांडलगढ़ के पुलिस वृत्ताधिकारी विनोद कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द तथा कांस्टेबल शिवराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री ने शराब के कारण मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये और  उपचार करा रहे लोगों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement