राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बिजनेस पार्टनर होने का आरोप लगाया.
रमेश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सीएम राजे और भगोड़ा ललित मोदी बिजनेस पार्टनर हैं. इन दोनों के साथ इस मामले में राजे का बेटा दुष्यंत भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और ललित मोदी ने मिलकर सरकारी संपत्ति को निजी संपत्ति बनाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दें.
नियंत होटल में राजे के साथ LaMo के भी शेयर
कांग्रेस नेता ने वसुंधरा के पति को भी बीच में लाते हुए कहा, '1980 में वसुंधरा राजे के पति ने एक बयान में कहा था कि धौलपुर महल सरकारी संपत्ति है. वसुंधरा राजे और उनके परिवार के पास नियंत होटल के शेयर है. 2013 के चुनाव में वसुंधरा राजे ने अपने हलफनामे में स्वीकार किया है कि ललित मोदी के पास भी इसके शेयर हैं.'
उन्होंने कहा कि धौलपुर सिटी पैलेस के सरकारी संपत्ति होने के बावजूद वसुंधरा राजे और ललित मोदी ने इसे प्राइवेट लक्जरी होटल में बदलना चाहा.