राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगी. इस सरकार का अंतिम बजट होने के नाते इसमें लोकलुभावन घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही हैं. बता दें, राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बजट में किसान, नौजवान और कर्मचारियों के लिए खास योजनाओं की घोषणा हो सकती है.
वहीं, ये भी चर्चा है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी के राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट गंवाने के बाद से ही वसुंधरा सरकार पर दबाव बना हुआ है. इस कारण भी बजट में लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं.
गौरतलब है कि, उपचुनाव में हार के बाद से ही राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठने लगी है. बीजेपी के पदाधिकारियों की ओर से वसुंधरा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग भी की जा रही हैं.
हालांकि, इस मामले पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है. लेकिन फिर भी अपने राज्य से इस तरह की मांग उठता देख वसुंधरा के माथे पर बल जरूर पड़ है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने बजट में लोगों को लुभाने के लिए वसुंधरा क्या-क्या घोषणाएं करती हैं.
बता दें, राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट भी लोकलुभावन था. लेकिन इसका कोई खास फायदा सरकार को नहीं मिला था.