scorecardresearch
 

छपाक के समर्थन में उतरी कांग्रेस, टैक्स फ्री करने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में है. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने यह मांग की है. उन्होंने गहलोत सरकार को खत लिखा है.   

Advertisement
X
छपाक फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
छपाक फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

Advertisement

  • छपाक फिल्म को टैक्स फ्री करने की राजस्थान में मांग
  • मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है छपाक फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में है. दीपिका पादुकोण के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में उतरने के बाद जहां कुछ लोग छपाक का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस इसके समर्थन में उतर आई है. राजस्थान में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने यह मांग की है. उन्होंने गहलोत सरकार को खत लिखा है. 

इससे पहले एसिड पीड़िता पर बनी फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट में इस बात का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक' जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.

Advertisement

कमलनाथ ने कहा कि यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.

क्रेडिट रोल में वकील का नाम देने का आदेश

दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को 'छपाक' के निर्माताओं को फिल्म बनाने में वकील अपर्णा भट्ट द्वारा दिए गए योगदान के मद्देनजर फिल्म में श्रेय देने का आदेश दिया है. अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश डॉ. पंकज शर्मा ने फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार और फिल्म के निर्माताओं को क्रेडिट रोल में वकील का नाम देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि यह आवश्यक है कि वास्तविक फुटेज और चित्र प्रदान करके वकील के योगदान को स्वीकार किया जाए.

इसके अलावा कोर्ट ने निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग में यह पंक्ति भी जोड़ने के लिए कहा कि 'अपर्णा भट्ट महिलाओं के प्रति यौन और शारीरिक उत्पीड़न के मामलों से लड़ती रहती हैं . कोर्ट ने कहा कि स्क्रीन पर कही जाने वाली यह पंक्ति एक राइडर कोर्ट के आदेशानुसार के साथ चलाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement