ललित मोदी प्रकरण में घिरती जा रही वसुंधरा राजे से राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने बुधवार की रात उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद अशोक परनामी ने वसुंधरा का बचाव किया और कहा कि मीडिया टुकड़ों में जानकारी दिखा रही है. इस पर टिप्पणी करना संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रहे तथ्यों पर कमेंट नहीं किया जा सकता, जब तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ जाती. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि वसुंधरा ने हजारों हस्ताक्षर किए हैं. जब तक हमें पूरी जानकारी नहीं मिल जाती. टिप्पणी करना संभव नहीं होगा.
परनामी के अलावा बीजेपी के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी और राजस्थान बीजेपी के इंचार्ज सोदान सिंह ने भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की. भेंट के बाद सोदान सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन पर मीटिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरी राज्य इकाई और पार्टी वसुंधरा राजे के पीछे खड़ी है. इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है.
इन सबके बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री और वसुंधरा राजे के करीबी राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री का बचाव किया है.
कांग्रेस ने सार्वजनिक किए वसुंधरा के दस्तखत वाले दस्तावेज
ललित मोदी प्रकरण में कांग्रेस ने बुधवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जयराम रमेश ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में नया खुलासा किया. जयराम रमेश ने वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. ये दस्तावेज ललित मोदी के समर्थन में पेश किए गए थे.
कांग्रेस की ओर से वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने के बाद बीजेपी ने वसुंधरा राजे से स्पष्टीकरण मांगा है. सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
वसुंधरा के खिलाफ हमला बोलते हुए जयराम रमेश ने ललित मोदी के पक्ष में वसुंधरा राजे के हस्ताक्षरित दस्तावेज दिखाए और कहा कि इस पर राजस्थान की मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री पारदर्शिता और सफाई के बारे में बहुत बोलते हैं. आज उन्हें वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी का इस्तीफा लेना चाहिए.'
जयराम ने कहा, 'कोई जांच की जरूरत नहीं है, सबूत साफ है. वसुंधरा राजे को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. राजे ने कानून का उल्लंघन तो किया ही, साथ ही झूठ भी बोला है.'
उन्होंने कहा कि किसी और सबूत की जरूरत नहीं है. हम इस बारे में भी नहीं बात कर रहे हैं कि एक विदेशी सरकार से भगोड़े के समर्थन में वसुंधरा ने क्या कहा, लेकिन अब सबूत सबके सामने है. सवाल ये नहीं है वसुंधरा इस्तीफा दें, सवाल ये है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री कब इस्तीफा दे रही हैं.
जयराम रमेश ने कहा कि सुषमा के खिलाफ मामला खत्म नहीं हुआ है. इसमें चार उल्लंघन हुए हैं. चुप्पा प्रधानमंत्री अपने खोल में छुप गए हैं जिनके लिए तीन इस्तीफे लेना आसान नहीं है.