राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परसराम मदेरणा का रविवार सुबह यहां सवाई मान सिंह अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली.
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके 88 वर्षीय, मदेरणा पिछले चार दिन से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उन्हें पैरों में और पेट में सूजन की शिकायत थी. वह डायबिटीज, ऑस्टियोअर्थराइटिस और सेप्टीसेमिया से भी पीडि़त थे. वह वेंटीलेटर पर थे और शनिवार देर रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी.
परसराम मदेरणा के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उनके बड़े पुत्र और कांग्रेस के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भंवरी देवी हत्याकांड मामले के सिलसिले में जेल में हैं. उनको अदालत ने 12 फरवरी को बीमार पिता की देखरेख करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी. दिवंगत मदेरणा का अंतिम संस्कार जोधपुर जिले के फलौदी तहसील स्थित उनके पैतृक गांव चांडी में किया जाएगा.