राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सचिन पायलट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सचिन पायलट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दुआओं का दौर भी शुरू हो गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. इसके अलावा सचिन पायलट के दोस्त और बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि मैं सचिन पायलट के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 12, 2020
ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। @SachinPilot
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ब्रदी राम जाखड़ के अलावा बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
वहीं, बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी, बीजेपी के प्रदेश महासचिव मदन दिलावर भी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा, निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बाबूलाल नागर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस
राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले हैं. राज्य में कुल 2,17,151 कंफर्म केस हैं. इसमें से 16,993 एक्टिव केस हैं. सूबे में अब तक 2,019 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राजस्थान में 1,98,139 लोग ठीक भी हो चुके हैं.