scorecardresearch
 

राजस्थानः कांग्रेस MLA ने महिला तहसीलदार को धमकाया, सरकार ने APO बनाया, HC ने पलटा फैसला

पिछली बार मंत्री पद से हटाए गए मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल जाट पर आरोप है कि उन्होंने 21 मई को हुरड़ा की महिला तहसीलदार को अपने जानकार के लिए तुरंत काम करने को लेकर धमकाया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

Advertisement
X
विधायक रामलाल जाट फिर से विवादों में घिरे (फाइल)
विधायक रामलाल जाट फिर से विवादों में घिरे (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MLA ने महिला तहसीलदार को धमकाया, अभद्र भाषा प्रयोग किया
  • विवादों की वजह से पिछली बार मंत्री पद से हटाए गए थे रामलाल
  • सरकार ने तहसीलदार को APO किया, कोर्ट ने पलट दिया फैसला

राजस्थान में विवादों में घिरे रहने वाले कांग्रेस के विधायक रामलाल जाट एक बार फिर से विवादों में हैं. रामलाल तहसीलदार स्वाती झा को धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में विवादों में फंस गए हैं. मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो वहां पर कोर्ट ने तहसीलदार के हटाने के राजस्थान सरकार के फैसले को ही रद्द कर दिया.

Advertisement

विधायक की ओर से तहसीलदार स्वाती झा को धमकाने का मामला राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गया जहां पर कोर्ट ने तहसीलदार को हटाने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया और तहसीलदार ने वापस अपनी जगह पर आज शुक्रवार को ज्वाइन भी कर लिया.

विवादों की वजह से पिछली बार मंत्री पद से हटाए गए मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल जाट पर आरोप है कि उन्होंने 21 मई को हुरड़ा की महिला तहसीलदार को अपने जानकार के लिए तुरंत काम करने को लेकर धमकाया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

धमकी का ऑडियो वायरल

कोरोना की वजह से विधायक के जानकारों का मोबाइल तहसीलदार ने हाथ में न लेकर लाउडस्पीकर पर करके विधायक से बात कर रही थीं जिसका ऑडियो रिकॉर्ड वायरल हो गया है.

इसे भी क्लिक करें --- डोज की वास्तविकता: 23 में से 21 राज्यों में अप्रैल के मुकाबले मई में वैक्सीनेशन धीमा, दिल्ली-असम में तेज

Advertisement

कहा जा रहा है कि विधायक रामलाल जाट का जानकार तहसीलदार के पास जाकर तुरंत किसी जमीन का नकल निकालने के लिए दबाव बना रहा था और उसके बाद उसने अपने फोन से विधायक को फोन लगाकर तहसीलदार स्वाती झा से बात करानी शुरू कर दी. बातचीत के दौरान नाराज विधायक फोन पर ही तहसीलदार पर भड़क गए.

महिला तहसीलदार को विधायक की धमकी का ऑडियो हो गया वायरल (वीडियो ग्रैब)
महिला तहसीलदार को विधायक की धमकी का ऑडियो हो गया वायरल (वीडियो ग्रैब)

सरकार के फैसले पर परिषद की धमकी

इस घटना के बाद सरकार ने तहसीलदार को APO कर दिया. जिससे नाराज होकर तहसीलदार परिषद ने राज्य में आंदोलन की धमकी दे डाली. तहसीलदार परिषद ने विधायक को माफी मांगने के लिए और हटाई गई तहसीलदार को वापस लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलतो से मांग की है.

साथ ही विधानसभा में विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने का अनुरोध किया है. तहसीलदार संघ ने धमकी दी है कि अगर उनकी बातें नहीं मानी गई तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा.

हालांकि इस मामले में हाई कोर्ट की दखल से गहलोत सरकार की भारी भद्द पिटी है. तहसीलदार स्वाती झा ने बहाली के बाद आज से अपना काम फिर शुरू कर दिया है.
 

 

Advertisement
Advertisement