राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विश्वविद्यालय चुनावों में पार्टी के छात्र संगठन का सूपड़ा साफ हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के शीर्ष पद पर कांग्रेस का छात्र संगठन एक भी चुनाव नहीं जीत पाया. पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) का सूपड़ा साफ हो गया है. राज्य के 9 विश्वविद्यालयों में से पांच में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) ने जीत दर्ज की है. वहीं 4 जगहों पर निर्दलीयों उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है.
ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में NSUI एक भी चुनाव नहीं जीत पाया. राजस्थान विश्वविद्यालय और जोधपुर जय नारायण विश्वविद्यालय में निर्दलीय छात्रों ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. जयपुर में पूजा वर्मा ने NSUI के उत्तम चौधरी को 675 वोटों से हराते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. महासचिव NSUI के महावीर गुर्जर और उपाध्यक्ष प्रियंका मीणा बने जबकि संयुक्त सचिव का पद ABVP के किरण मीणा को मिला है.
इसी तरह जोधपुर जय नारायण विश्वविद्यालय में निर्दलीय रविंद्र सिंह ने NSUI के हनुमान को 1294 वोटों से हराया. बीकानेर एमडीएस विश्वविद्यालय में ABVP के महिपाल को निर्दलीय स्वर्ण राम ने 10 वोटों से हराया है. इसी तरह से सुखाड़िया विश्वविद्यालय में ABVP के निखिल राज ने NSUI के मोहित शर्मा को 1167 वोटों से हराया.
अजमेर के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ABVP के रामेश्वर छाबा ने NSUI के शुभम को 172 वोटों से हराया. वहीं भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय की कविता फौजदार ABVP के टिकट पर NSUI के आशीष को 16 वोटों से मात दी. राजस्थान में अगले महीने से स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव हैं. ऐसे में NSUI की हार को राज्य में सत्तारूढ़ गहलोत सरकार के लिए भी झटका माना जा रहा है.