कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के झालावाड़ से लेकर कोटा तक का रोड शो किया. रोड शो के रास्ते में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए जगह-जगह सड़क किनारे खड़े रहे.
कोटा पहुंचकर राहुल गांधी ने कहा कि 56 इंच का सीना वालों ने कल रात इस डर के मारे सीबीआई डायरेक्टर को बदला है कि जांच हो जाएगी तो दुध-का-दुध और पानी-का-पानी हो जाएगा. जांच होगी तो पकड़े जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले की जांच करना चाहते थे.
राहुल ने मीडिया कहा कि मीडिया वाले डरो मत. सेना जैसे बार्डर पर रहती है, उसी तरह आपको देश के अंदर रहकर देश को बचाना है. आप लिखो. आप मीडिया वाले दबाव में हो.
उन्होंने कहा कि कल मेहुल चौकसी द्वारा अरुण जेटली के बेटी को पैसे देने पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस की, लेकिन टीवी वालों ने एक लाइन नहीं दिखाई. मत लिखो, लेकिन सच्चाई छुपा नहीं सकते हैं.
करीब 100 किलोमीटर के रोड शो में राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे. वे अपनी गाड़ी से उतरकर छोटी-मोटी सभाओं को संबोधित भी करते रहे और लोगों से मिले.
बता दें कि राजस्थान में पिछले 3 महीने में राहुल गांधी का यह चौथा रोड शो है, लेकिन पहली बार इस रोड शो में ऐसा देखा जा रहा है कि राहुल गांधी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं और उनका फीडबैक ले रहे हैं.
लोग राहुल गांधी पर फूलों की माला, सूत की माला और फूल बरसा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष रोड शो के जरिये 17 विधानसभा सीटों को कवर कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. राहुल गांधी चाहते हैं कि इस चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत हो.