राजस्थान से बीजेपी के एक विधायक ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गद्दार करार देते हुए कहा कि उन्हें फांसी पर लटका कर गोली मार दी जाए. विधायक ने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी हरकतें करने वालों का समर्थन करके कांग्रेस ने देश के खिलाफ काम किया है.
बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी से माफी मांगने और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की भी मांग की.
WATCH (17/02/16): Rajasthan BJP MLA Kailash Choudhary says Rahul Gandhi ko goli se shoot kar dena chahiyehttps://t.co/6LT0b5hkvj
— ANI (@ANI_news) February 18, 2016
किसानों की सभा में दिया था भाषण
विधानसभा क्षेत्र में किसानों की एक जनसभा में विधायक ने कहा, 'कुछ लोगों ने अफजल गुरु की तारीफ करते हुए उसके समर्थन में नारे लगाए, भारत को तोड़ने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, और अगर कांग्रेस के राजकुमार कहे जाने वाले राहुल गांधी उनके समर्थन में खड़े होते हैं तो यह देशद्रोह है.'
वायरल हुआ भाषण का वीडियो
विधायक ने कहा कि राहुल गांधी देशद्रोही हैं और ऐसे शख्स को सजा दी जानी चाहिए. उन्हें लटकाकर गोली मार देनी चाहिए. विधायक के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. विधायक से जब इस संबंध में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'हां मैंने ऐसा कहा है. भारत माता की ओर उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'