राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सोनिया ने अशोक गहलोत सरकार व अपनी पार्टी की खूब पीठ थपथपाई.
सोनिया गांधी ने कहा, ‘हम झूठ को सच नहीं बनाते. भाजपाइयों को अगर कुछ दिखता है, तो वह सिर्फ सत्ता है.’ सोनिया गांधी कोटा में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की किसानों, आम लोगों और सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी नीतियों के कारण समुचित विकास हुआ है. वो (बीजेपी) हमारी बुराई करते रहे, वो उल्टे सीधे आरोप लगाते हैं, अफवाहें फैलाते हैं, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे. हम आगे भी कल्याणकारी योजनाएं बनाते रहेंगे.
उन्होंने बीजेपी द्वारा राजस्थान में मुफ्त दवाई योजना को 'जहर' बताने की कडी़ आलोचना करते हुए कहा कि मुफ्त दवा योजना से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है. जिनके दिलों में आम लोगों के लिए जगह नहीं होती, वे ही इस तरह की बातें करते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने क्रान्तिकारी योजनाएं बनाई हैं. अन्नदाता किसान जो अपने खून-पसीने से हमारी जरूरतें पूरी करते हैं, यूपीए सरकार ने उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने लोगों को मनरेगा के माध्यम से उनके घर के पास ही एक सौ दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना तय किया है. भ्रष्टाचार रोकने के लिए सूचना का अधिकार कानून लागू किया और भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया है, ताकि किसी की जमीन बिना उनकी अनुमति और मुआवजे के बिना नहीं ली जा सके.
यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान शिक्षा का हब बनता जा रहा है. राजस्थान की अब अलग पहचान बन गई है, यह अब पिछडा़ हुआ नहीं रह गया है. उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विधवाओं और बुजुर्गों के लिए पेंशन व अन्य योजनाएं, गरीबी की रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को एक रुपये किलो अनाज तथा सभी को पक्की छत मुहैया करवाने के लिए योजनाएं शुरू की हैं.