scorecardresearch
 

राजस्थानः जनसुनवाई की जगह अब ई-सुनवाई होगी, सीएम गहलोत ने शेयर की ई-मेल आईडी

कोरोना महामारी की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जनता से नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में अब जनसुनवाई की जगह ई-सुनवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री करेंगे.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के चलते जनसुनवाई नहीं हो रही है
  • लोग अब अपने संदेश और सुझाव दे सकेंगे
  • writetocm@rajasthan.gov.in ईमेल आईडी है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की वजह से लंबे समय से किसी से नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा अब फीडबैक के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ई-मेल के जरिए जनता से जुड़ने का फैसला किया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब आमजन की पहुंच में रहेंगे और शुगम ई-मेल के जरिए लोग अपने संदेश शिकायत और सुझाव दे सकेंगे. 

Advertisement

writetocm@rajasthan.gov.in ईमेल आईडी पर राजस्थान का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक अपनी बात पहुंचा सकता है. मुख्यमंत्री गहलोत का कहना है कि आसान और पारदर्शी तरीके से प्रदेशवासियों तक पहुंचने के लिए ये ईमेल आईडी बनाई गई है. इसके जरिए लोग अपनी समस्याएं, सुझाव और गंभीर आपराधिक प्रकरणों के संबंध में शिकायत भेज सकते हैं.

कोरोना महामारी की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जनता से नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए कहा गया है कि महामारी को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई की जगह अब ई- सुनवाई राजस्थान के मुख्यमंत्री करेंगे.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुड गवर्नेंस के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सभी कार्यकाल में अपने राजकीय निवास पर स्वयं जनसुनवाई करते हैं, मगर कोरोना की वजह से ई-मेल के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement